नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- Love Horoscope Rashifal Today : वैदिक ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है। हर राशि की लव लाइफ, करियर और स्वभाव अलग होता है। राशियों के जरिए ही व्यक्ति के प्यार और रिश्तों का आंकलन किया जाता है। जानिए आज 25 अक्टूबर को किन राशि वालों के लव लाइफ में आएंगे उतार-चढ़ाव और किनका दिन रहेगा शानदार। पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल... मेष राशि- प्यार तभी काम करता है जब आप खुलकर बोलते हैं। अगर आप अकेले हैं, तो देखें कि कौन सच में आपकी बातें सुनता है। हर किसी की ऊर्जा में खोना जरूरी नहीं। रिलेशन में हैं, तो ध्यान रखें कि सिर्फ सुना जाना ही काफी नहीं है, समझा जाना भी जरूरी है। शांति बनाए रखने के लिए चुप न रहें। साफ बोलें और पूरी ध्यान की उम्मीद रखें। प्यार केवल साथ रहने का नाम नहीं है, इसमें सामने वाला आपकी...