नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- Love Horoscope Rashifal Today : वैदिक ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है। हर राशि की लव लाइफ, करियर और स्वभाव अलग होता है। राशियों के जरिए ही व्यक्ति के प्यार और रिश्तों का आंकलन किया जाता है। जानिए आज 16 अक्टूबर को किन राशि वालों के लव लाइफ में आएंगे उतार-चढ़ाव और किनका दिन रहेगा शानदार। पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल... मेष राशि: आज का दिन प्रेम में गहराई महसूस करने का है। अगर आप सिंगल हैं, तो एक हल्की-सी बातचीत या मुस्कान किसी गहरे रिश्ते की शुरुआत कर सकती है। ज्यादा सोच-विचार न करें, बस इस पल को महसूस करें। जो लोग किसी रिश्ते में हैं, उनके पार्टनर आज पूरे ध्यान की उम्मीद कर सकते हैं। बड़े-बड़े इशारों की जरूरत नहीं, बस सच्ची मौजूदगी ही असली जुड़ाव लाती है। वृषभ राशि: आज का प्यार ज़्यादा ब...