नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- Love Horoscope Rashifal Today : वैदिक ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का जिक्र किया गया है। हर राशि की लव लाइफ, करियर और स्वभाव अलग होता है। राशियों के जरिए ही व्यक्ति के प्यार और रिश्तों का आंकलन किया जाता है। जानिए आज 11 दिसंबर को किन राशि वालों के लव लाइफ में आएंगे उतार-चढ़ाव और किनका दिन रहेगा शानदार। पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल. मेष राशि: आज प्यार को महसूस करने का दिन है। ज्यादा नियम-कायदे लगाने का नहीं। अकेले बैठकर किसी के शब्दों को जज नहीं कर पाएंगे, इसलिए दिल से महसूस करें कि कौन आपको कैसा महसूस कराता है। अगर रिश्ते में हैं तो आज बिना दबाव डाले बस साथ खड़े रहने का समय है। जब भावनाएं स्वतः बहती हैं, तभी असली जुड़ाव बनता है। वृषभ राशि: आज कोई छोटी बात आपका दिल छू जाएगी। अगर सिंगल हैं तो किसी का नरम-स...