नई दिल्ली, जनवरी 13 -- Happy Lohri 2026 wishes in Punjabi: 13 जनवरी 2026 को लोहड़ी का तैयार पूरे देशभर में खुशी के साथ मनाया जाएगा। ये त्योहार उमंग, खुशियों, समृद्धि का प्रतीक होता है। ये त्योहार पंजाबियों के लिए खास होता है और सभी लोग अलाव जलाकर उसमें रेवड़ी, गुड़, तिल, मक्का व अन्य चीजें मां लोहड़ी को चढ़ाते हैं। फिर इसके किनारे परिक्रमा लगाकर लोग अपने और खास लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं और सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। पंजाबी लोग पारंपरिक परिधानों को पहनकर भंगड़ा पाते हैं, नाचते हैं और एक दूसरे के गले लगकर बधाई देते हैं और मिठाई भी खिलाते हैं। लोहड़ी का दिन पंजाबियों के लिए बड़ा खास होता है, ऐसे में सुबह से ही वधाइयों का सिलसिला शुरू हो जाता है। लोहड़ी को और भी ज्यादा यादगार और खास मनाना चाहते हैं, तो त्योहार की बधाई खास अंदाज में ...