नई दिल्ली, मई 29 -- दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में अब जेनेटिक बीमिरियों का भी इलाज हो सकेगा। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को अस्पताल में जेनेटिक्स वार्ड सहित तीन इकाइयों का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि यहां बनाई गई मेडिकल जेनेटिक्स लैब देश की चौथी और दिल्ली की पहली ऐसी इकाई है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को एलएनजेपी अस्पताल में तीन इकाइयों का उद्घाटन किया। सीएम ने कहा कि अब इस अस्पताल में जेनेटिक (आनुवंशिक) बीमारियों का इलाज संभव हो सकेगा क्योंकि मेडिकल जेनेटिक्स वार्ड बन गया है। जेनेटिक्स वार्ड के अलावा सीएम ने लैक्टेशन मैनेजमेंट यूनिट और न्यूक्लिक एसिड एम्प्लीफिकेशन टेस्टिंग (एनएटी) लैब का भी उद्घाटन किया। सीएम गुप्ता ने कहा कि यहां स्थापित की गई मेडिकल जेनेटिक्स लैब देश की चौथी और दिल्ली की पहली ऐसी इकाई है। ...