पटना, अक्टूबर 27 -- बिहार चुनाव के बीच पटना के बख्तियारपुर में सालिमपुर थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव के पास रविवार को लोजपा (आर) के प्रत्याशी अरुण कुमार की प्रचार गाड़ी में कुछ युवकों ने तोड़फोड़ की है। साथ ही प्रचार वाहन के चालक के साथ मारपीट भी की। जिसमें चालक अनिल कुमार जख्मी हो गया। इस हमले के बाद केंद्रीय मंत्री और एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान भड़क गए हैं। चिराग पासवान ने विपक्षी पार्टियों खासकर राजद पर जमकर हमला बोला है।चिराग पासवान ने राजद को घेरा इस हमले के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोला है। चिराग पासवान ने दावा किया कि विपक्षी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए कोई हथकंडा अपना रही हैं। चिराग पासवान ने कहा, 'विपक्षी पार्टियां खासतौर से राष्ट्रीय जनता का सिद्धांत है कि किसी तरह चुनाव जीता जाए। हमारी लडा...