नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- झारखंड के चतरा जिले में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के वरिष्ठ नेता, प्रसिद्ध क्रशर व्यवसायी, समाजसेवी और पूर्व मुखिया प्रेमचंद उर्फ प्रेम सिंह को कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान ने जान से मारने की खुली धमकी दी है। गैंगस्टर ने उनसे दो करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की है, जिससे जिले में हड़कंप मच गया है। प्रेम सिंह को एक अज्ञात नंबर से उनके व्हाट्सएप पर एक ऑडियो क्लिप भेजी गई है। इस ऑडियो में रंगदारी की रकम नहीं देने पर हत्या कराने और खोपड़ी खोल देने जैसी धमकी दी गई है। साथ ही, किसी भी तरह का केस या मुकदमा नहीं करने की चेतावनी भी दी गई है। धमकी देने वाले व्यक्ति ने यह भी कहा कि पुलिस के बड़े अधिकारी-एसपी, डीआईजी, आईजी और डीजीपी-भी उन्हें नहीं बचा पाएंगे। धमकी देने वाले ने खुद को कुख्यात गैंगस्टर प्रिंस खान बताया है औ...