नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- LIC AAO Prelims Exam 2025: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC ने आज सहायक प्रशासनिक अधिकारी (AAO) प्रीलिम्स परीक्षा 2025 का आयोजन चार शिफ्टों में सफलतापूर्वक कराया। लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए, जो एलआईसी में नौकरी का सुनहरा मौका तलाश रहे हैं। अब सभी की निगाहें रिजल्ट और ऑफिशियल आंसर-की पर टिकी हैं।LIC AAO Prelims Exam 2025: क्या था परीक्षा का पैटर्न यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई और पूरी तरह ऑब्जेक्टिव टाइप थी। इसमें तीन सेक्शन शामिल थे-रीज़निंग एबिलिटी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश लैंग्वेज। कुल 100 प्रश्न पूछे गए जिनके लिए 1 घंटे का समय दिया गया। रीज़निंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सेक्शन में 35-35 सवाल थे जबकि इंग्लिश लैंग्वेज सेक्शन में 30 सवाल पूछे गए। ध्यान देने वाली बात यह है कि इंग्ल...