नई दिल्ली, जनवरी 14 -- भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी और दिग्गज संस्थागत निवेशक भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी सन फार्मा (Sun Pharma) में अपनी हिस्सेदारी और बढ़ा दी है। शेयर बाजार को दी गई ताजा जानकारी के मुताबिक, 14 जनवरी की एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया कि LIC की सन फार्मा में हिस्सेदारी अब 5% के पार पहुंच गई है। LIC ने 13 जनवरी को खुले बाजार से 2.02 लाख शेयर खरीदे, जिससे उसकी हिस्सेदारी 4.996% से बढ़कर 5.004% हो गई।क्या है डिटेल BSE के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर तिमाही के अंत तक LIC के पास सन फार्मा के 10.12 करोड़ शेयर थे, जो करीब 4.22% हिस्सेदारी के बराबर थे। हालांकि दिसंबर तिमाही का शेयरहोल्डिंग पैटर्न अभी जारी नहीं हुआ है। वहीं, वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही के अंत तक कंपनी के प्रमोटर्स के पास 54.48%...