नई दिल्ली, मई 27 -- LIC profit jump: भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी ने जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 38 प्रतिशत बढ़कर 19,013 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही में 13,763 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था। इसके साथ ही बीमा कंपनी ने 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 12 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की घोषणा की। आगामी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।एलआईसी की आय एलआईसी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 2,41,625 करोड़ रुपये रह गई जबकि वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में यह 2,50,923 करोड़ रुपये थी। कंपनी की नई पॉलिसी के प्रीमियम से हुई आय भी घटकर मार्च, 2025 तिमाही में 11,069 करोड़ रुपये रह गई...