नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- Lenskart Solutions Ltd IPO: इस हफ्ते जिस कंपनी के आईपीओ पर सबकी निगाह टिकी है। वह लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड है। मौजूदा ग्रे मार्केट की स्थिति एलजी वाली लिस्टिंग के संकेत दे रहा है। लेंसकार्ट सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 30 अक्टूबर को खुलेगा। वहीं, रिटेल निवेशक 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक दांव लगा पाएंगे। बता दें, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया की लिस्टिंग 50 प्रतिशत के प्रीमियम पर हुई थी।लेंसकार्ट आईपीओ प्राइस बैंड? कंपनी ने कल सोमवार को प्राइस बैंड का ऐलान किया था। चश्मा बनाने वाली इस कंपनी ने आईपीओ के लिए 382 रुपये से 402 रुपये का प्राइस बैंड तय किया था। जिसकी वजह से 37 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है। निवेशकों को कम से कम 14874 रुपये का इंवेस्टमेंट आईपीओ के जरिए करना होगा। यह भी पढ़ें- IPO से Lenska...