नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- Rubicon Research IPO GMP: बाजार में जहां टाटा कैपिटल और एलजी इंडिया के आईपीओ पर खूब चर्चा हो रही थी। तो वहीं एक ऐसा आईपीओ भी आया जिसपर निवेशकों ने जमकर पैसा लगा गया है। हम बात कर रहे हैं रुबिकॉन रिसर्च लिमिटेड के आईपीओ की। यह आईपीओ 100 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया है। निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि ग्रे मार्केट में भी कंपनी का आईपीओ मजबूती के साथ प्रदर्शन कर रहा है। यह भी पढ़ें- Rs.2085 तक जाएगा LG का शेयर! निवेशकों को हो सकता है 83% का फायदाएलजी और टाटा कैपिटल की जंग में लूटी महफिल इस मेनबोर्ड आईपीओ को 109.35 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। रिटेल कैटगरी में कंपनी का आईपीओ 37.40 गुना, क्यूआईबी कैटगरी में 137.09 गुना और एनआईआई कैटगरी में 102.70 गुना सब्सक्राइब किया गया था। जहां इस आईपीओ को 100 गुना से अधिक ...