नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- Shreeji Global FMCG IPO: एलजी और टाटा कैपिटल जैसी कंपनियों का आईपीओ भले ही समाप्त हो गया हो लेकिन प्राइमरी मार्केट में कई कंपनियां दस्तक देने जा रही हैं। इन्हीं में से एक कंपनी श्रीजी ग्लोबल एफएमसीजी आईपीओ भी है। कंपनी का आईपीओ 4 नवंबर को खुलेगा। यह आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 7 नवंबर तक ओपन रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 120 रुपये से 125 रुपये प्रति शेयर तय किया है। आइए जीएमपी सहित अन्य डीटेल्स जान लेते हैं।क्या है साइज (Shreeji Global FMCG IPO details) श्रीजी ग्लोबल एफएमसीजी आईपीओ का साइज 85 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 68 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। इसका मतलब हुआ कि कोई भी मौजूदा निवेशक अपनी हिस्सेदारी नहीं घटाएगा। यह भी पढ़ें- मुहूर्त ट्रेडिंग से पहले 10% चढ़ा यह स्टॉक, किस बात से निवेशक हुए...