नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- IPO News: अगर आप भी टाटा कैपिटल और एलजी इंडिया के आईपीओ पर दांव ना लगा पाने के कारण अफसोस मना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस हफ्ते शेयर बाजार में भले ही कोई लिस्टिंग ना हो। लेकिन कुछ कंपनियों के आईपीओ ओपन होने जा रहे हैं। 4 नई कंपनियां प्राइमरी मार्केट में दस्तक दे रही हैं। इसमें Orkla India की खूब चर्चा है। यह मेनबोर्ड आईपीओ ग्रे मार्केट में मजबूती के साथ प्रदर्शन कर रहा है।1. Jayesh Logistics IPO यह आईपीओ 27 नवंबर को खुल जाएगा। कंपनी का आईपीओ 29 नवंबर तक खुला रहेगा। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 116 रुपये से 122 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 1000 शेयरों का एक लॉट बनाया है। लेकिन रिटेल निवेशकों को कम से कम 2 लॉट पर एक साथ दांव लगाना होगा। जिसकी वजह से रिटेल निवेशकों के लिए मिनिमम इंवेस्टमेंट वैल...