नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- Lenskart IPO:भारत की बड़ी ऑनलाइन और ऑफलाइन चश्मा बेचने वाली कंपनी लेंसकार्ट का आईपीओ मार्केट में आ रहा है। आईपीओ का प्राइस बैंड की बात करें तो एक शेयर की कीमत 382 रुपये से 402 रुपये के बीच रखी गई है। आवेदन 31 अक्टूबर (शुक्रवार) से शुरू होकर 4 नवंबर (मंगलवार) तक खुले रहेंगे। निवेशक कम से कम 37 शेयर खरीद सकते हैं और उसके बाद 37 के गुणज (जैसे 74, 111) में ही खरीद सकते हैं। हाल ही में यह खबर आई थी कि डी-मार्ट के मालिक राधाकिशन दामानी ने आईपीओ से पहले लेंसकार्ट में लगभग 90 करोड़ रुपये का निवेश किया है।अलॉटमेंट और लिस्टिंग की तारीखेंएंकर निवेशक: उन्हें शेयर 30 अक्टूबर (गुरुवार) को आवंटित होंगे।आम निवेशकों को आवंटन: शेयरों का आवंटन 6 नवंबर (गुरुवार) को तय होगा।रिफंड: जिन्हें शेयर नहीं मिलेंगे, उन्हें 7 नवंबर (शुक्रवार) क...