नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- IPO News: एलजी इंडिया और टाटा कैपिटल जैसी दिग्गज कंपनियों के आईपीओ भले ही आ चुके हों लेकिन प्राइमरी मार्केट की पार्टी अभी थमने वाली नहीं है। लेंसकार्ट (Lenskart IPO) का आईपीओ इसी हफ्ते 31 अक्टूबर को रिटेल निवेशकों के लिए खुल रहा है। लेंसकार्ट के बाद कई कंपनियों के आईपीओ कतार में हैं।क्या साइज है लेंसकार्ट के आईपीओ चश्मा बनाने वाली इस कंपनी के आईपीओ का साइज 7278 करोड़ रुपये का है। कंपनी का आईपीओ 72719 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर आ रहा है। इस कंपनी में सॉफ्टबैंक, केदारा कैपिटल और Temasek का निवेश है। राधाकिशन दमानी ने भी लेंसकार्ट में 90 करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट आईपीओ से पहले किया है। यह आईपीओ फ्रेश शेयर और ऑफर फार सेल दोनों के तहत शेयरों की बिक्री करेगा। यह आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 30 अक्टूबर को खुलेगा। लेंसकार...