नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- दिवाली पर टेक ब्रांड्स की सेल्स का सीजन शुरू हो चुका है, और इसी बीच Lava ने अपने ग्राहकों को बड़ा सरप्राइज दिया है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह अपने नए Probuds Aria 911 Earbuds सिर्फ 21 रुपए में देने जा रही है। इस ऑफर को "Muhurat Trading Offer" नाम दिया गया है और यह 21 अक्टूबर 2025 को दोपहर 1:15 बजे से शुरू होगा। बता दें कि बड्स को 999 रुपए में लॉन्च किया गया है। यह ऑफर सिर्फ पहले 100 खरीदारों के लिए उपलब्ध रहेगा। Lava ने इसे अपने दिवाली स्पेशल कैंपेन के हिस्से के रूप में लॉन्च किया है, जिसमें यूजर्स को Zero Risk, Zero Brokerage और 30-Day Return Policy की सुविधा दी जा रही है। Probuds Aria 911 को खास तौर पर उन यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो प्रीमियम साउंड, लंबी बैटरी और बजट फ्रेंडली कीमत में एक शानदार ऑडियो एक...