पटना, जून 11 -- Lalu Yadav Birthday: अभी कुछ दिनों पहले ही पार्टी और परिवार से निकाले गए तेज प्रताप यादव ने भी अपने पिता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को जन्मदिन की बधाई दी है। वीडियो कॉल कर तेज प्रताप यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव को जन्मदिन की बधाई दी। साथ ही लालू प्रसाद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में वृंदावन में केक काटने की बात कही। हालांकि, इस वीडियो कॉल में लालू प्रसाद की आवाज स्पष्ट सुनाई नहीं दे रही है। बता दें कि लालू प्रसाद यादव अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर कई तस्वीरें सामने आई हैं। लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर कई तस्वीरें पोस्ट की थी। इनमें लालू प्रसाद यादव परिवार के सदस्यों के साथ जन्मदिन मनाते नजर आ रहे थे। यह भी पढ़ें- पटना में लालू यादव के जन्मदिन पर जश्न, RJD समर्थकों ने उड़ाए पैस...