नई दिल्ली, अगस्त 17 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। शो में तमाम मुश्किलों के बाद अजय और परी की शादी हो गई है। मिहिर और तुलसी पूरे परिवार के साथ परी की विदाई करते हैं। परी की विदाई पर पूरा परिवार बेहद इमोशनल हो जाता है। अजय जिस तरह से वीरेन को जेल भिजवाता है, उससे तुलसी बहुत ज्यादा खुश हो जाती है। तुलसी अजय के साथ परी को विदा करती है।नोयोना ने किया डिनर का आयोजन शो में अब आप देखेंगे कि परी की शादीशुदा जिंदगी शुरू होगी।इस शादीशुदा जिंदगी में परी को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता सकता है। नोयोना मिहिर और तुलसी के परिवार और अजय और परी के परिवार को डिनर पर बुलाएगी। परी से नहीं हो पाएगी तुलसी की बात तुलसी जब डिनर के लिए जा रही होती है तो वो परी को बार-बार कॉल करती है, लेकिन पर...