औरंगाबाद, नवम्बर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव में औरंगाबाद जिले की कुटुंबा सीट पर सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है। कांग्रेस के राजेश कुमार और हम के ललन राम के बीच हार-जीत का मुकाबला है। राजेश कुमार तीसरी बार चुनाव में खड़े हुए हैं। साल 2020 और 2015 के चुनाव में जीत दर्ज की थी। इस चुनाव में क्या राजेश कुमार अपनी जीत बरकरार रखते हैं या फिर हम पार्टी के ललन राम जीतते हैं। सुबह 8.47 बजे- 8.30 के बाद से ईवीएम मशीनें खुलनी शुरू हो गई हैं। इसके साथ ही बैलट पेपर के बाद ईवीएम की मतगणना शुरू हो गई है। सुबह 8.19 बजे- कुटुंबा में मतगणना शुरू हो गई है। पहले आधे घंटे पोस्टल बैलट की गिनती होगी। ईवीएम 8.30 बजे से खुलेंगे। सुबह 7:39 बजे- मतगणना केंद्र पर चुनाव अधिकारी और कैंडिडेट के काउंटिंग एजेंट पहुंच चुके हैं. सुबह 8 बजे एआरओ के टेबल पर पोस्टल बैलट की...