नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अब तक आपने देखा कि नोयोना के सामने परी की सच्चाई आ गई है। हालांकि, परी और रणविजय उसे बातों में फंसा देती है। नोयोना सच जानने के बाद भी मिहिर को कुछ भी नहीं बताती है। इस बीच नोयोना और परी के बीच बॉन्ड बढ़ जाएगा। वहीं, मिहिर शांति निवास में वापस नहीं आ रहा है। इस बात से तुलसी बहुत ज्यादा परेशान है। परी करेगी वृंदा की बेइज्जती तुलसी और मिहिर के घर नवरात्रि के मौके पर डांडिया का आयोजन होता है। इस फंक्शन में नोयोना समेत अंगद के ऑफिस के कई लोग आते हैं। परी वृंदा को भी वहां बुलाती है। परी वहां पर वृंदा की बेइज्जती करती है। तुलसी परी के लिए जो कपड़े भेजती है वो कपड़े परी डस्टबिन में फेंक देती है। वहीं, परी नोयोना के दिए कपड़े पहनती है। तुलसी की दूसरी बेटी शोभा जैसे ही दे...