नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक आपने देखा कि तुलसी और मिहिर 6 साल से अलग रह रहे हैं। 6 साल में मिहिर और तुलसी का पूरा जीवन बदल गया है। मिहिर बिना शादी के नोयोना के साथ रह रहा है। वहीं, तुलसी कच्छ में रही रही है। तुलसी ने अपना काम शुरू कर लिया है और उसने अपना अलग परिवार बसा लिया है।6 साल बाद भी नहीं हुई मिहिर नोयोना की शादी 6 साल बाद मिहिर के घर में नोयोना रह रही है। मिहिर नोयोना बिना शादी के साथ रह रहे हैं। नोयोना के साथ उसकी बहन भी रह रही है। नोयोना ने पूरे घर का नक्शा बदल दिया है। वहीं, तुलसी के महाराज जी नोयोन से नाराज नजर आते हैं। वो नोयोना को ताना भी मारते हैं। तुलसी ने नहीं दिया है मिहिर को तलाक 6 साल बाद भी मिहिर और तुलसी का तलाक नहीं हुआ है। नोयोना चाहती है कि मिहिर उससे शादी कर ल...