नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक आपने देखा कि वीरानी हाउस में सबकुछ उथल-पुथल हो गया है। हर किसी को अब तुलसी की कमी खल रही है। तुलसी की बेटी परी को भी अपनी गलतियों का एहसास हो गया है। वो चाहती है कि तुलसी वापस आ जाए।परी की जिंदगी में बहुत मुश्किलें आ गई हैं। रणविजय से शादी करके उसकी पूरी जिंदगी तबाह हो गई है। वो परी के साथ मारपीट करता है।मिहिर की हरकतों से परेशान हुई नोयोना इधर नोयोना अब मिहिर से परेशान हो रही है। मिहिर की हरकतें ऐसी हो गई हैं कि नोयोना को लग रहा है कि अब मिहिर के साथ होने के बाद भी वो खुश नहीं है। नोयोना चाहती है कि मिहिर और तुलसी का तलाक हो जाए, लेकिन क्योंकि तुलसी का कुछ पता नहीं है। पिछले 6 साल से मिहिर और तुलसी का तलाक नहीं हो पाया है। यह भी पढ़ें- फिर मिलेंगी मिहिर-तु...