नई दिल्ली, जनवरी 24 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक आपने देखा कि परी ने रणविजय के खिलाफ पुलिस में शिकायत करी होती है। पुलिस रणजविजय को जेल में डाल देती है, लेकिन अंगद रणविजय की बेल करवा देता है। जेल से छूटने के बाद रणविजय अपनी और परी की बेटी को स्कूल से अपने साथ ले जाता है। परी को जैसे ही पता चलता है रणविजय को उनकी बेटी को उठा ले गया है वो तुलसी को फोन करती है। तुलसी उससे कहती है कि तुरंत उसके पास आ रही है।रणविजय की धमकी से डरी परी परी तुलसी को बताती है कि रणविजय गरिमा को चॉल में ले गया होगा। वो वहीं जा रही है। परी जब चॉल पहुंचती है तो रणविजय उसके साथ बुरा व्यवहार करता है। परी जब उसे कहती है कि वो गरिमा को उसके पास नहीं रहने देगी, रणविजय उससे कहेगा कि वो उसे लेकर रहेगी। रणविजय परी को धमकी देता है।बेटी को बचाने...