नई दिल्ली, अगस्त 23 -- स्टार प्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में तुलसी ने परी का झूठ पकड़ लिया है। अब वो अपनी बेटी से अकेले में बात करना चाहती है, लेकिन परी अपनी मां से बात करना नजरअंदाज कर रही होती है। तुलसी फिर भी परी के साथ उसके कमरे में जाकर बात करेगी। वो परी से पूछेगी कि उसने झूठ क्यों बोला। परी खुद को फंसता देखते तुलसी के साथ इमोशनल कार्ड खेलेगी।परी के घर पहुंची तुलसी परी की मुंहदिखाई के लिए तुलसी अपने परिवार के समेत अजय के घर पहुंचेगी। परी सबके लिए चाय लेकर आती है। इसके बाद, परी की सास उससे कहेगी कि वो तैयार होकर आ जाए। परी अपने कमरे में जा रही होती है तभी तुलसी उसे रोक देगी। वो परी से कहेगी कि वो भी उसके साथ उसे तैयार करने जाएगी। इस बात पर परी समझ जाएगी की तुलसी उससे अब सवाल करेगी। वो अपनी मां को रोकने की कोशिश करेगी, ल...