नई दिल्ली, जनवरी 25 -- KSBKBT 2 Update: टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में एक ऐसा ट्विस्ट आने वाला है जो तुलसी के अतीत को फिर एक बार उसके सामने ला खड़ा करेगा। शो के हालिया एपिसोड में दिखाया गया था कि तुलसी अपनी बेटी परी को हिम्मत देगी और उसे राजी कर लेगी कि उसे कोर्ट में रणविजय के खिलाफ लड़ना होगा। परी अपनी पुरानी सभी गलतियों को याद करेगी और अपनी मां से माफी मांगेगी। लेकिन उसके बाद स्पॉयलर वीडियो में जो दिखाया गया है वो चौंकाने वाला है।तुलसी के लिए शुरू होगा महाभारत नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि जहां एक तरफ हेमंत तुलसी की बेटी परी का केस लड़ेगा वहीं रणविजय का केस एक ऐसा शख्स लेगा जो असल में महाभारत जैसी स्थिति पैदा कर देगा। स्पॉयलर वीडियो में दिखाया गया है कि तुलसी का बेटा एक बार फिर लौट आएगा और पिछले सीजन में जिस बेटे की...