नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में अबतक आपने देखा कि मिहिर और तुलसी एक ही मंदिर में मौजूद हैं, लेकिन दोनों एक दूसरे से मिल नहीं पाते हैं। मिहिर बिना तुलसी से मिले ही वहां से चला जाता है। मिहिर के बाद ऋतिक वहां आता है। ऋतिक की अनजाने में तुलसी मदद करती है। ऋतिक को अपनी मां के हाथों के लड्डू खाने को भी मिलते हैं। ऋतिक वो लड्डू को खाते ही तुलसी को याद करता है।अनजाने में ऋतिक की मदद करेगी तुलसी ऋतिक और मिताली की शादी हो गई है, लेकिन दोनों के बीच हमेशा लड़ाई होती रहती है। दोनों एक दूसरे को खरीखोटी सुनाते हैं। मिताली की हरकत पर भड़क कर ऋतिक मंदिर में जाकर बैठ जाता है। वो अपनी लाइफ को कोसने लगता है। ऐसे में तुलसी अनजाने में अपने बेटे की मदद करती है। यह भी पढ़ें- 2025 के आखिरी हफ्ते की टीआरपी में बड़ा उलटफेर, अनुपमा को इस शो...