नई दिल्ली, अगस्त 15 -- krishna janmashtami : इस साल गृहस्थ व वैष्णव दोनों श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत एक ही दिन शनिवार को रखेंगे। पंचांग के अनुसार 15 अगस्त को रात 11:49 बजे से अष्टमी तिथि आरम्भ हो जाएगी। यह 16 अगस्त की रात 09:34 बजे तक रहेगी। इसबार 16 अगस्त को सुबह 06:07 बजे से कृतिका नक्षत्र आरम्भ होगा जो 17 अगस्त रविवार की सुबह 04:38 तक रहेगा। उसके बाद रोहिणी नक्षत्र शुरू हो जायेगा। चन्द्रोदय शनिवार की रात 11:32 बजे होगा। मठों, मंदिरों व सभी जगहों पर 16 अगस्त को ही जयंती योग में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाए जाएगा। श्रीमदभागवत को प्रमाण मानकर स्मार्त संप्रदाय को मानने वाले चंद्रोदय व्यापनी अष्टमी में जन्माष्टमी मनाते हैं। वैष्णव समाज में उदयकाल रोहिणी नक्षत्र को जन्माष्टमी का त्योहार मनाने की परंपरा रही है। इसलिए इसबार गृहस्थ और वैष्...