लखनऊ, दिसम्बर 27 -- यौन शोषण और धर्मांतरण मामले में आरोपी केजीएमयू के रेजीडेंट डॉ. रमीज मलिक से निकाह का दावा करने वाली नोएडा की महिला डॉक्टर बयान से पलट गई। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि डॉ. रमीज से उसका निकाह नहीं हुआ था। उसकी रमीज से दोस्ती थी। इसके बाद मामले में नया मोड़ आ गया है। महिला डॉक्टर के निकाह की बात इंकार करने पर अब विवेचना में लगी चौक थाने की पुलिस टीम और चौकन्नी हो गई है। हाईप्रोफाइल मामले में पुलिस टीम और इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय फूक-फूंककर कदम रख रहे हैं। इंस्पेक्टर चौक ने बताया कि यौन शोषण और धर्मांतरण के मामले में केजीएमयू की महिला डॉक्टर के बयान कोर्ट बंद होने के कारण नहीं दर्ज हो सके हैं। कोर्ट खुलते ही उनके बयान दर्ज कराए जाएंगे। इसके साथ ही विवेचना से जुड़े अन्य पहलुओं की तफ्तीश की जा रही है। आरोपी डॉ. रमीज के...