देहरादून, जून 15 -- उत्तराखंड में केदारनाथ के पास रविवार सुबह एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से यह हादसा हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीमें घटनास्थल पर रवाना कर दी गई हैं। हेलिकॉप्टर में पायलट समेत 5 लोग सवार बताए जा रहे हैं। क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर आर्यन एविएशन का बताया जा रहा है। एएनआई के मुताबिक, उत्तराखंड एडीजी कानून-व्यवस्था डॉ. वी. मुरुगेशन ने कहा कि देहरादून से केदारनाथ जा रहा एक हेलिकॉप्टर गौरीकुंड में लापता हो गया है। हेलिकॉप्टर त्रिजुगीनारायण और गौरीकुंड के बीच लापता हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...