नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- Karwa Chauth 2025 SMS and Messages in Hindi: 10 अक्तूबर, शुक्रवार को करवा चौथ व्रत रखा जाएगा। इस दिन सुहागिन स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत करती हैं। करवा चौथ का व्रत प्रेम व समर्पण का प्रतीक माना गया है। इस दिनसुहागिन स्त्रियां पति की लंबी आयु क लिए पूरे दिन अन्न व जल ग्रहण किए बिना व्रत करती हैं और शाम को भगवान शिव व माता पार्वती के साथ करवा माता की पूजा करती हैं। चंद्रोदय के बाद व्रत का पारण करती हैं। करवा चौथ की पति-पत्नी या लव पार्टनर एक-दूसरे को बधाई देते हैं। आप भी इन खास मैसेज से भेज सकते हैं करवा चौथ की बधाई। 1. करवा चौथ का ये त्योहार लाए आपके जीवन में खुशियां हजार यही दुआ है हमारी हर बार मनाएं हम यह त्योहार सलामत रहे आप और आपका परिवार यह भी पढ़ें- करवा चौथ 2025 चांद निकलने का समय: आपके...