नई दिल्ली, जनवरी 21 -- UP Government Mukhyamantr Kanya Sumangala Yojana : पैसों की तंगी के चलते बेटियों की पढ़ाई बीच में ना छूटे और उन्हें जन्म से बोझ न समझा जाए, इसके लिए यूपी सरकार एक बेहद महत्वपूर्ण योजना चलाती है जिसका नाम है मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना। अप्रैल 2019 से लागू हुई योजना के तहत राज्य सरकार सुनिश्चित करनी है कि हर बेटी जन्म लेने से लेकर पढ़-लिखकर अपने पैरों पर खड़ी हो सके। इसमें हर गरीब परिवार की बेटियों की पढ़ाई और परवरिश को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है। यह योजना बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को सशक्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में लिंगानुपात को संतुलित करना, कन्या भ्रूण हत्या को रोकना और बालिकाओं के प्रति समाज में सकारात्मक सोच विकसित करना है।मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के...