नई दिल्ली, जुलाई 8 -- श्रावण मास 11 जुलाई से शुरू होने वाला है। ऐसे में 11 जुलाई से कावंड यात्रा का भी शुभारंभ होगा। कुछ लोग सावन लगने से एक दो दिन पहले ही कांवड़ लेने निकल जाते हैं और सावन आने पर भगवान शिव को कांवड़ अर्पित कर देते हैं। कांवड़ यात्रा सावन की प्रतिपदा यानी 11 जुलाई से 22 जुलाई तक चलेगी, यानी सावन के कृष्ण पक्ष में त्रयोदशी तक ही कांवड़ चढ़ाने का विधान है। इस बार सावन का महीना बहुत ही शुभ है, क्योंकि सावन में प्रीति योग और सावन शिववास योग में शुरू हो रहा है। भगवान शिव की अराधना के लिए सावन का महीना बहुत शुभ माना जाता है। कांवड़ यात्रा शुभ मुहूर्तस को देखें तो कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरू हो जाएगी। अगर आप शुभ मुहूर्त में कांवड़ धारण करना चाहते हैं, तो आपके लिए 11, 14, 17, 18, 21 और 22 जुलाई है, अच्छे दिन है। आपको बता दें क...