नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- फ ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा आज यानी 02 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। फिल्म की रिलीज के साथ ही एक्स पर फैंस ने फिल्म का रिव्यू भी दिया है। ऋषभ शेट्टी की इस फिल्म को एक्स पर मिले-जुले रिएक्शन मिले हैं। कुछ लोग फिल्म की सिनेमेटोग्राफी की तारीफ कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि फिल्म की स्टोरीलाइन कमजोर है।कांतारा की हो रही तारीफ साउथ मूवी मैक्स नाम के एक्स अकाउंट ने फिल्म के बारे में लिखा- ऋषभ शेट्टी की इंटेंस एक्टिंग और रुक्मिणी वसंत का चार्म फिल्म में जादू की तरह नजर आया। पहले हाफ में ग्रैंड विजुअल्स और बड़ा वीएफएक्स। ये स्टोरीटेलिंग बड़े पर्दे के लिए ही बनी थी। इसे मिस मत करिएगा। #KantaraChapter1Review ⭐⭐⭐⭐⭐#RishabShetty's intense acting + #RukminiVas...