नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- JSW Paints gets CCI nod: भारतीय प्रतिस्पर्द्धा आयोग (सीसीआई) ने JSW पेंट्स को नीदरलैंड की पेंट कंपनी एक्जो नोबेल इंडिया में बहुलांश हिस्सेदारी 12,915 करोड़ रुपये में हासिल करने की मंजूरी दे दी। सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाली JSW पेंट्स ने जून में घोषणा की थी कि वह एक्जो नोबेल इंडिया में 74.76% हिस्सेदारी के लिए 8,986 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी। इसके बाद सार्वजनिक शेयरधारकों से अतिरिक्त 25% हिस्सेदारी खरीदने के लिए खुली पेशकश की जाएगी जिसकी कीमत 3,929.06 करोड़ रुपये तय की गई थी। इस तरह हिस्सेदारी अधिग्रहण का कुल मूल्य 12,915 करोड़ रुपये होगा।क्या कहा सीसीआई ने? प्रतिस्पर्द्धा आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा- सीसीआई एक्जो नोबेल इंडिया में 75% तक शेयरहोल्डिंग का JSW पेंट्स लिमिटेड द्वारा अधिग्...