अभिनव उपाध्याय, नवम्बर 3 -- जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में छात्र संघ चुनाव के लिए प्रेसिडेंशियल डिबेट रविवार देर रात आयोजित हुई। चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में होने वाली इस बहस में एनएसयूआई की तरफ से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार विकास की ओर से गाजा, सूडान, यूक्रेन, अजरबैजान का जिक्र किया गया। विकास ने भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में जातीय उत्पीड़न बढ़ रहा है। विकास ने कहा कि मैं गाजा, सूडान, यूक्रेन, अजरबैजान के लोगों को सलाम पेश करता हूं। भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार में जातीय उत्पीड़न बढ़ रहा है। दलितों पर अत्याचार हो रहा है। मैं इस सरकार का विरोध करता हूं। सीजेआई पर फेंकी चप्पल देश के मूल्यों पर चोट थी। मैं घटना की निंदा करता हूं। विकास पटेल ने यह भी कहा कि हम कैम्पस से वाम संगठन को उखाड़...