नई दिल्ली, जनवरी 8 -- जेएनयू में प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ लगाए गए नारों को लेकर जारी विवाद के बीच कुलपति ने इसे देश का सबसे राष्ट्रवादी संस्थान बताया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि संस्थान में वंदे मातरम गाया जाता है। साथ ही पूछा कि ऐसा कौन सा अन्य विश्वविद्यालय करता है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की कुलपति प्रोफेसर शांतिश्री धुलिपुडी पंडित ने इसे देश का सबसे राष्ट्रवादी संस्थान बताया। उन्होंने एएनआई को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ लगाए गए नारों को लेकर जारी विवाद सुलझ गया है। जेएनयू इस देश का सबसे राष्ट्रवादी विश्वविद्यालय है। हमने वंदे मातरम गाया। कोई विरोध नहीं है। मुझे बताइए कि आप किस अन्य संस्थान में पूरा वंदे मातरम गा सकते हैं।बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ ...