अभिनव उपाध्याय, अक्टूबर 16 -- जेएनयू में फिर मारपीट की घटना सामने आई है। अब स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज की जीबीएम में बवाल की खबर है। बताया जाता है कि इस जनरल बॉडी मिटिंग में एबीवीपी और वामपंथी छात्र संगठन आपस में भिड़ गए। कुछ छात्रों को चोटें भी आई हैं। एक दिन पहले यानी बुधवार को भी जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में बवाल हो गया था। बुधवार को छात्र संघ चुनाव से पूर्व स्कूल ऑफ सोशल साइंस में आयोजित जीबीएम में एबीवीपी और वामपंथी संगठन के छात्र आपस में भिड़ गए थे। ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌दोनों गुटों में झड़प की ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌शुरुआत कहासुनी से हुई थी जो बाद में मारपीट में तब्दील हो गई थी। इसमें एबीवीपी की तरफ से एक छात्रा और आइसा की तरफ से तीन छात्र घायल हो गए थे। एबीवीपी का कहना था कि जीबीएम में वामपंथी गुट से जुड़े एक काउंसलर ने कहा कि यूपी और बिहार क...