नई दिल्ली, मई 30 -- नई दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में एक बार फिर फिलिस्तीन के समर्थन में आवाज उठी है। इस दौरान शुक्रवार को जेएनयू की फिलिस्तीन सॉलिडेरिटी असेंबली ने एक कड़े शब्दों वाला प्रस्ताव पारित करते पिछले 20 महीनों से गाजा में इजरायल द्वारा जारी हिंसक गतिविधियों की कड़ी निंदा की है। इस मौके पर वहां पारित किए गए प्रस्ताव में भारत सरकार से भी इजरायल के साथ घनिष्ठ संबंध बनाने की नीति को छोड़ने और फिलिस्तीन का समर्थन जारी रखने की अपील की गई। फिलिस्तीन के साथ एकजुटता दिखाने के लिए आयोजित की गई इस सभा में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रा और शिक्षक दोनों शामिल हुए। सभा ने फिलिस्तीनी लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की और बड़े पैमाने पर विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अपने संघर्ष को जारी रखने के लिए उनके साहस और दृढ़ संकल्प की...