नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- देशभर में कई यूजर्स ने मंगलवार दोपहर सोशल मीडिया पर शिकायत की है कि JioHotstar प्लेटफॉर्म अचानक काम नहीं कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐप पर मूवीज, टीवी शोज और लाइव इवेंट्स स्ट्रीम करने की कोशिश करने पर 'Network Error' और 'Unable to connect to JioHotstar' जैसे नोटिफिकेशन दिखाई दे रहे हैं। इस आउटेज के चलते ना सिर्फ कंटेंट एक्सेस नहीं हो रहा है बल्कि कई फीचर्स जैसे सर्च बार और 'Continue Watching' सेक्शन भी गायब हो गए हैं।यूजर्स सोशल मीडिया पर हुए नाराज कई यूजर्स ने X (पहले Twitter) और Reddit जैसे प्लेटफॉर्म पर अपनी नाराजगी जाहिर की। कुछ ने लिखा कि ऐप का होमपेज तो खुल रहा है, लेकिन कंटेंट क्लिक करने पर 'network issue' दिखा रहा है। वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि उन्हें 'login failure' का संदेश मिल रहा है। यह भी पढ़े...