नई दिल्ली, जून 20 -- फ्री में OTT सब्सक्रिप्शन का मजा चाहते हैं तो आपको कई प्रीपेड प्लान्स से चुनने का विकल्प दिया जा रहा है। भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो के पास ऐसे प्लान्स का बड़ा पोर्टफोलियो है, जिनकी मदद से बिना अलग से भुगतान किए OTT कंटेंट देखने का विकल्प मिल जाता है। कंपनी तीन प्लान्स के साथ FREE JioHotstar ऑफर कर रही है। आइए आपको इनके बारे में बताते हैं।100 रुपये वाला FREE JioHotstar प्लान कंपनी का सबसे सस्ता OTT प्लान एक डाटा-ओनली पैक है, यानी इसमें कोई कॉलिंग या SMS बेनिफिट्स नहीं मिलते। यह प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इतनी ही वैलिडिटी के लिए JioHotstar सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। प्लान 5GB एक्सट्रा डाटा का फायदा देता है।   यह भी पढ़ें- बिना डाउनलोड किए गेम्स खेल सकते हैं Jio यूजर्स, BGMI के साथ पा...