नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- Jio यूजर्स के लिए बड़ी राहत भरी खबर आई है। Reliance Jio ने साफ कर दिया है कि फिलहाल कंपनी अपने मोबाइल टैरिफ प्लान्स की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं करने जा रही है। कुछ दिनों से ऐसी खबरें सामने आ रही थीं कि टेलीकॉम कंपनियां जल्द ही अपने रिचार्ज प्लान्स महंगे कर सकती हैं, लेकिन Jio ने इन खबरों को खारिज कर दिया है। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक जियो का कहना है कि अभी Jio का फोकस अपने 5G नेटवर्क को मजबूत करने और ज़्यादा से ज़्यादा यूजर्स तक पहुंचाने पर है। इसलिए फिलहाल किसी तरह की कीमत में बदलाव की जरूरत नहीं महसूस की जा रही। Jio के इस फैसले से यूजर्स को बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि अभी महंगाई के दौर में हर कोई अपने खर्चों को लेकर चिंतित है। ऐसे में रिचार्ज की कीमतों में बढ़ोतरी न होना एक अच्छी खबर है। Jio का बयान फिलह...