नई दिल्ली, अगस्त 22 -- Jio के करोड़ों प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। जियो अपने ग्राहकों को मुफ्त में तीन महीने का JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन दे रहा है। इस लिमिटेड पीरियड ऑफर के तहत, ग्राहक MyJio ऐप के जरिए जियो के म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म, जियोसावन प्रो का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऑफर देशभर के प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों यूजर्स के लिए 31 अगस्त तक उपलब्ध है। यूजर्स को जियोसावन प्रो के सभी फायदे मिलेंगे, जैसे एड फ्री म्यूजिक स्ट्रीमिंग, अनलिमिटेड डाउनलोड और अनलिमिटेड जियोट्यून्स का एक्सेस। बता दें कि जियोसावन प्रो के मंथली प्लान की कीमत 89 रुपये से शुरू होती है।जियो के 3 महीने फ्री जियोसावन प्रो ऑफर को कैसे क्लेम करें गैजेट्स360 की रिपोर्ट के अनुसार, इस ऑफर को MyJio ऐप पर देखा गया है। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए, जियो यू...