नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- Reliance Jio ने भारत में GPS ट्रैकिंग क्षेत्र में कदम रखा है। कंपनी ने हाल ही में JioFind और JioFind Pro नाम से दो वायरलेस GPS ट्रैकिंग डिवाइसेज लॉन्च किए हैं, जो सुरक्षा और ट्रैकिंग को अब और किफायती और उपयोगी बनाने की कोशिश करते हैं। JioFind और JioFind Pro का लक्ष्य सिर्फ गाड़ियों व बर्तन ट्रैक करना नहीं, बल्कि बच्चों की बैग्स, यात्राओं और बिज़नेस शिपमेंट्स जैसे काम की सुरक्षा का भी ध्यान रखना है। JioFind और JioFind Pro की कीमत और सब्सक्रिप्शन JioFind की कीमत 1499 रुपये है, जबकि JioFind Pro 2,499 रुपये में उपलब्ध होगा। दोनों डिवाइस में पहले 1 साल की ट्रैकिंग सर्विस फ्री है, और उसके बाद साल का चार्ज केवल 599 रुपये है। यह भी पढ़ें- iPhone 15 सीरीज के फोन्स पहली बार हुए Rs.25000 तक सस्ते, iPhone 17 लॉन्च बना वजह JioFi...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.