नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- JioFi Plan Launch: आजकल इंटरनेट सिर्फ मोबाइल या घर तक सीमित नहीं रहा हम चलते-फिरते भी नेट चलाना चाहते हैं, ऑफिस मीटिंग हों, फील्ड रिपोर्टिंग हो या ट्रैवलिंग के दौरान स्ट्रीमिंग। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए Jio अपना पोर्टेबल वाई-फाई JioFi पेश करता है। यह छोटा राउटर आपकी जेब में फिट हो जाता है और कहीं भी हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्शन देने की क्षमता रखता है। इस डिवाइस से एक साथ 10 डिवाइस तक कनेक्ट हो सकते हैं और डाउनलोड-अपलोड स्पीड लगभग 150 Mbps तक मिल सकती है। जियो के पास JioFi राऊटर को सबसे सस्ता प्लान 300 रुपए का है। JioFi के नए प्लान की कीमत और खासियत जियो ने हाल ही में अपने नए कॉरपोरेट JioFi प्लान की घोषणा की है, जो सिर्फ 299 रुपए प्रति माह से शुरू होता है। इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें JioFi राउटर...