नई दिल्ली, जून 11 -- आज के डिजिटल युग में हम हर छोटी-बड़ी पेमेंट के लिए मोबाइल ऐप्स पर निर्भर होते जा रहे हैं। फिर चाहे वह बिजली का बिल भरना हो, DTH रिचार्ज करना हो या मोबाइल प्रीपेड रिचार्ज BHIM ऐप ने भारत के करोड़ों यूजर्स की लाइफ को आसान बना दिया है। इसी सुविधा को और आकर्षक बनाने के लिए BHIM (Bharat Interface for Money) ऐप ने एक शानदार ऑफर की घोषणा की है। अब अगर आप 11 जून से 5 जुलाई 2025 के बीच अपने किसी भी मोबाइल नंबर पर BHIM ऐप से 199 रुपये या उससे ज्यादा का प्रीपेड रिचार्ज करते हैं, तो आपको 30 रुपये का सीधा कैशबैक मिल जाएगा। ऑफर क्या है? BHIM ऐप के इस नए ऑफर के तहत यूजर को किसी भी टेलीकॉम ऑपरेटर जैसे Jio, Airtel, VI, BSNL, MTNL आदि पर कम से कम 199 रुपये का रिचार्ज करना होगा। इसके बाद 30 रुपये का कैशबैक कुछ समय में आपके BHIM अकाउंट म...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.