नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- Jharkhand mein karwa chauth ka chand kab niklega: करवा चौथ का त्योहार हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस साल करवा चौथ 10 अक्तूबर, शुक्रवार को है। इश बार चतुर्थी तिथि 09 अक्तूबर को रात 10 बजकर 54 मिनट से शुरू हो चुकी है और 10 अक्तूबर को रात 07 बजकर 38 मिनट पर समाप्त होगी। मान्यता है कि करवा चौथ व्रत करने से पति की आयु लंबी व वैवाहिक जीवन खुशहाल होता है। इस दिन शाम को सुहागन स्त्रियां विधि-विधान से करवा माता की पूजा करती हैं और चंद्रमा के दर्शन व उन्हें अर्घ्य देकर व्रत खोलती हैं। जानें झारखंड के प्रमुख शहरों में आज करवा चौथ का चांद कब निकलेगा। यह भी पढ़ें- करवा चौथ के बाद पूजा में इस्तेमाल होने वाले करवा व छलनी का क्या करना चाहिए?झारखंड के प्रमुख शहरों में आज (करवा चौथ) चांद निकलन...