नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि नूतन के जाने के बाद से और झनक के एक्सिडेंट के बाद से ऋषि झनक की हर तरह से मदद कर रहा है। वो झनक को उसके गांव छोड़ने भी जाता है। ऋषि की इन हरकतों से अदिति बहुत ज्यादा नाराज है। वो ऋषि से बार-बार पूछ रही है कि वो क्यों झनक के लिए इतना कर रहा है। वहीं, ऋषि कह रहा है कि उसकी वजह से झनक के जीवन में बहुत परेशानियां आई हैं जिस वजह से वो उसकी मदद कर रहा है।ऋषि से शादी करेगी अदिति ऋषि की हरकतों से परेशान होकर अदिति ने ऋषि के साथ शादी करने से मना कर दिया था। ऋषि भी इस चीज के लिए मान जाता है। पर दिल्ली से ऋषि की बहन आती है। वो अदिति को अपने साथ उनके घर लेकर जाती है। वहां अदिति कहती है कि उसे ऋषि से शादी करनी है। अदिति का ये फैसला सुनने के बाद पुतुल उससे कहती हैं कि पहले तो उसने ...