नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- JEE Main 2026 : जेईई मेन परीक्षा 2026 का आयोजन 39 और अधिक शहरों में होगा। एनटीए ने इस साल एग्जाम शहरों की संख्या 284 से बढ़ाकर 323 कर दी है। वहीं एग्जाम पैटर्न में इस बार कोई बदलाव नहीं किया गया है। सेक्शन व प्रश्नों की संख्या पहले जितनी ही है। एनटीए ने जेईई मेन 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन 31 अक्टूबर 2026 से शुरू कर दिए हैं। बीटेक और बीआर्क कोर्सेज में दाखिला चाह रहे अभ्यर्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 27 नवंबर 2025 तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। जेईई मेन पेपर-1 अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग प्रोग्राम जैसे एनआईटी, आईआईआईटी में बीई, बीटेक और अन्य केंद्रीय वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (सीएफटीआई) में बीटेक/बीई प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है। जबकि जेईई मेन का पेपर दो देश में बी आर्क और बी प्लानिंग कोर्स में प्रवे...