नई दिल्ली, जून 2 -- आईआईटी कानपुर द्वारा जारी जेईई एडवांस्ड के परिणाम में सेक्टर -17 स्थित एमवीएन स्कूल के छात्र काव्यम रंजन शर्मा ने अखिल भारतीय स्तर पर 150वां स्थान प्राप्त किया है। स्कूल की प्रधानाचार्य अगल वेंकटेश ने काव्यम को बधाई दी है। विद्यालय प्रबंधन का दावा है कि काव्यम ने जिला स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया है काव्यम ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 86 स्थित ओमेक्स हाईट सोसाइटी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। इनके पिता नवीन रंजन एनएचपीसी में फाइनेंस विभाग में महा प्रबंधक के पद पर कार्यरत है। काव्यम ने यह सफलता सेल्फ स्टडी के आधार पर प्राप्त की है ।इसके लिए उन्होंने कोई भी कोचिंग नहीं ली है। इसके अलावा काव्यम सोशल मीडिया पर भी सक्रिय नहीं है। खाली टाइम पर में वह टेबल टेनिस खेलते थे। अब वह आईआईटी दिल्ली या आईआईटी बॉम्बे में दाखिला लेक...